शिमला 19 मई (हिमाचल वार्ता न्यूज) : – प्रदेश की राजधानी शिमला के चौपाल उपमंडल में एचआरटीसी बस के नीचे आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। सूचना मिली है कि खद्दर से चौपाल आ रही एचआरटीसी की बस के नीचे आने से सिरमौर के एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हादसा नक्कोड़ा कैंची पर हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल का जायजा लेने के बाद ही कोई सटीक जानकारी दी जा सकती है।
मृतक की पहचान हीरा सिंह 60 वर्षीय गांव नैनीधार जिला सिरमौर के रूप में हुई हैं। पुलिस मामले में आईपीसी की धारा 304A के तहत कार्रवाई कर सकती है। हादसे में मृतक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।