नाहन 23 मई (एसपी जैरथ) ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- पांवटा साहिब के गुरुगोविंद सिंह राजकीय महाविधालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रध्यापक संघ चिलचिलाती धूप में भूख हड़ताल पर बैठे।
मीडिया से बातचीत करते हुए कॉलेज प्रध्यापकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को सरकार नजरअंदाज कर रही है तो नतीजा क्या होगा इसके लिए भी सरकार तैयार रहे।
वहीं अध्यपकों का कहना है कि कई सालों से उनकी मांगे लंबित पड़ी हुई है। इम्लीमेटेंशन आफ यूजीसी पे स्केल व एमफिल पीएचडी की एक्रीमेंट्स 2014 के बाद बन्द कर दी गयी हैं।
हालांकि वह मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रख चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई उनके पक्ष में नही हुई है। अपनी मांगों को लेकर वह हड़ताल कर रहे हैं और यदि 30 मई तक उनकी सुनवाई नही होती तो वह चैन हंगर स्ट्राइक करेंगे। जिसका खामियाजा सरकार भुगतेंगी