रैणुका जी 23 मई (राजीवकुमार)(हिमाचलवार्ता न्यूज) :- लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत 8 करोड़ 78 लाख की लागत से बने बोरली-सीऊं सड़क के शिलान्यास पट्टिका को शरारती तत्वों ने तोड़ डाला।
रविवार को आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों द्वारा इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई। सोमवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा इस बारे संगड़ाह थाने मे शिकायत दर्ज करवाई गई।
गौरतलब है कि गत 14, अप्रैल को हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इस सड़क का उद्घाटन किया था।
उस दौरान सांसद के जाने के बाद कुछ लोगों ने सरकार व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि इस बारे थाना प्रभारी संगड़ाह को लिखित शिकायत दी गई है
डीएसपी व एसडीएम संगड़ाह को भी जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द यहां नई उद्घाटन पट्टिका लगाई जाएगी।