नाहन 28 मई (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा व काउंसलर अंजना द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला नाहन में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बच्चो के साथ गतिविधि करवाई गई है। कन्या पाठशाला से सुश्री याशी पुंडीर हेल्थ केयर टीचर साथ रहे।
गतिविधि का मुख्य उद्देश्य लडकियों को माहवारी के दौरान स्वछता संबंधी जरुरी जानकारी देना रहा, उन्होने बताया कि लड़कियों को मासिक डीएचआरएम की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, ओर खुलकर अपनी सहेली, बहन, माताजी से खुलकर बात करनी चाहिए। यदि किसी तरह की समस्याएँ सामने आती है तो संबन्धित स्वास्थ्य विभाग से जानकारी ले सकते है। आगनबाड़ी, आशा वर्कर से सलाह ले सकते है।
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को मनाया जाता है। इस दिन को इसलिए चुना गया है क्योंकि आमतोर पर ज्यादातर महिलाओ के पीरियडस की साइकिल 28 दिनों की होती है इसी वजह से इस दिन को चुना गया है। समाज में अभी मासिक डीएचआरएम पर बात करने से अधिकतर लड़कियां कतराती है। इसलिए लड़कियों को खास ध्यान रखना चाहिए कि मासिक धर्म के दौरान अपने गुप्तांग को पूरी तरह साफ रखे, सफाई का विशेष ध्यान रखे, मासिक धर्म के दौरान शरीर मे अधिक इन्फेक्शन होने का डर रहता है। इसलिए अपने सेफ़्टी पेक को समय समय पर चेंज करते रहे। इस दौरान स्कूल की लड़कियों को मासिक धर्म के सम्पूर्ण चक्र की जानकारी प्रदान की गई है!