नाहन 01 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार भारद्वाज दिनांक 31 मई 2022 को सेवानिवृत्ति हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की तरफ से सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार भारद्वाज ने महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास करते हुए महाविद्यालय को नई दिशा प्रदान की। सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्राचार्य को बधाई देते हुए उनके उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की कामना की। 12 मई 1964 को एक पुष्प डॉ दिनेश कुमार भारद्वाज के रूप में श्रद्धेय पिता स्व सुरेन्द्र भारद्वाज एवं माता लक्ष्मी देवी के घर जिला सिरमौर के बागथन क्षेत्र के लाना-बाका गांव में खिला।
जिसने न केवल पारिवारिक शाखा को वरन् सम्पूर्ण शिक्षा जगत को अपनी खुशबू से सराबोर कर दिया। बाल्यकाल से ही आपने अपनी कुशाग्र बुद्धि का परिचय देकर विरासत में मिली परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए शैक्षणिक जीवन की आरम्भिक यात्रा में विशिष्ट आयाम स्थापित किए। आपने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय माध्यमिक विद्यालय बसाहं से प्राप्त कर राजकीय महाविद्यालय नाहन से जीव विज्ञान में स्नातक उत्तीर्ण करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।
तदोपरांत वर्ष 1990 में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से पदम् विभूषित प्रख्यात आचार्य रणबीर चन्दर सोबती के मार्गदर्शन में उनके प्रथम शोधार्थी बनने का गौरव हासिल कर विद्या-वाचस्पति की उपाधि प्राप्त की। आपने स्वयं को शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित करते हुए वर्ष 1992 में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में प्रवक्ता के पद पर कार्यभार संभाला।
तत्पश्चात आपने जन्मभूमि हिमाचल प्रदेश को कर्मभूमि बनाने के स्वप्न को साकार करते हुए वर्ष 1993 में राजकीय महाविद्यालय मंडी में जीव विज्ञान विषय के प्रवक्ता के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुए राजकीय महाविद्यालय ऊना, सरकाघाट, भटोली में सेवाएं प्रदान कर हजारों शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन कर समाज को शिक्षित करने में अपना उत्कृष्ट तथा अविस्मरणीय योगदान दिया ।
आधुनिकता और सांसारिक चकाचौंध के साथ सामंजस्य बिठाकर हुए स्वयं के जीवन को मां की सेवा में समर्पित करके आपने श्रवण कुमार को चरितार्थ कर समाज को प्रेरणा प्रदान की है।आप सद्गुणों के प्रकाश पुंज हैं। शिक्षक एवं कुशल प्रशासक के रूप में समाज आपके योगदान एवं सेवाओं को सर्वदा याद रखेगा
।