नाहन 01 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की नाहन शाखा द्वारा राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मान सिंह सहित सराफ उपस्थित रहा।सेंटर से आयी ब्रह्मा कुमारी शिवानी बहन ने बताया कि नशा हमारे जीवन पर कुप्रभाव डालता है ,इससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, नशे से मुक्त होने पर ही ये दुनिया स्वर्ग बन सकती हैं।
कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी प्रियंका बहन ने तम्बाकू निषेध दिवस पर इससे दूर रहने के लिए प्रतिज्ञा करवाई। और बताया कि जीवन को नयी दिशा देने के लिए अच्छा संग करना चाहिए। बी .के .नीना बहन ने राजयोग मेडिटेशन का सुखद अभ्यास करवाया, जिससे सभी ने गहन शांति की अनुभूति की।
इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ के सदस्य रजनी शर्मा, सुनीता रोझे,मीना बब्बर, दीपाली अग्रवाल,शबाना, अनीता, हिमानी, शालिनी, सुमन अंजना शर्मा, राकेश मोहन शर्मा, रेणु गोयल, शिवानी चौहान आदि सहित लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया