नाहन 01 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- भाजपा के वरिष्ठ नेता व नाहन से विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि मौजूदा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार गंभीर है और लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि करोडो रुपयों की लागत से नाहन मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द यहां 11 मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
बिंदल ने कहा कि इस भवन के निर्माण पर करीब 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है और जल्द यहां 500 बिस्तर वाला अस्पताल बंद कर तैयार हो जाएगा और लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन में मौजूदा समय मे भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और लोगों को मुहैया करवाई जा रही है विभिन्न रोगों से जुड़े बेहतरीन विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सालाना 1000 से 1200 महिलाओं की डिलीवरी हो रही है और जल्द यहाँ सतमाहे व अठमाहे बच्चों की डिलीवरी भी हो पाएगी