नाहन 04 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज):- संभाग दक्षिण हिमाचल भाग सिरमौर अंचल शिलाई में ई-शिक्षा के तहत संच शिलाई द्वारा आयोजित मासिक बैठक में 30 आचार्यों ने भाग लिया, संच अध्यक्ष भगवंत नेगी की अध्यक्षता में बैठक का समापन हुआ तथा शिलाई संच के अंतर्गत आने वाले 30 विद्यालय की आचार्य को टैबलेट बांटे गए।
अंचल प्रमुख नारदा ठाकुर व संच प्रमुख फूलमा ने बताया कि संच शिलाई के आचार्यों की मासिक बैठक की गई है, बैठक में शिलाई संच के 30 विद्यालयों की आचार्यो को टैबलेट बांटे गए, बैठक के दौरान अंचल प्रशिक्षण प्रमुख बबली ठाकुर द्वारा ई-शिक्षा के सन्धर्व में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है, ई-शिक्षा के माध्यम से एकल के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सबसे तेज व अच्छा विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
बैठक मे अंचल सीमित, संच सिमिति व शिलाई संच के सभी आचार्य उपस्थित रहे।