नाहन 10 जून ( हिमाचलवार्ता न्यूज) :- प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं शहर के बिरोजा फैक्ट्री समीप दो बाइकों के आपसी टक्कर में तीन युवकों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। तीनों घायलों युवकों को मेडिकल कॉलेज नााहन इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। तीनों की हालत स्थिर है।
जानकारी मुताबिक हादसा बिरोजा फैक्ट्री के गेट के ठीक सामने हुआ है। यहां एक बुलेट व बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में घायल एक युवक मेडिकल कॉलेज का प्रशिक्षु बताया जा रहा हैं। मौके से कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। अंदाजा लगाया जा रहा है चूंकि युवकों ने हेलमेट पहने थे लिहाजा बचाव हो गया। उधर कालाअंब-नारायणगढ़ हाईवे पर भी एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक ने इन दुर्घटनाओं की पुष्टि की है।