नाहन 10 जून (एसपी जैरथ) ( हिमाचलवार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर पुलिस की टीम ने नशा तस्करी के मामले में शिलाई व राजगढ़ से हीरोइन व चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एसआईयु टीम बीती रात शिलाई बाजार में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना दी कि गांव सरो निवासी एक व्यक्ति शिलाई क्षेत्र में चरस बेचने का धंधा करता है।
जिस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को नाया गैस एजेंसी के समीप काबू किया तथा तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से बैग के अंदर से कुल 2.54 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम की के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को 05 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। वही दूसरे मामले में राजगढ़ पुलिस ने गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान कडयुथ के पास एक गाडी नंबर एचपी 16-8760 में सवार राजगढ़ क्षेत्र के तीन युवकों के कब्जे से 2.69 ग्राम हेरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया और मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जम्वाल ने दोनों मामलों में चार युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है