श्री रेणुका जी 11 जून ( हिमाचलवार्ता न्यूज)ददाहू के ऊपरी बाजार में सड़क के दोनों और की गई मोटरसाईकिल की पार्किंग स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंचायत के सफाई कर्मचारियों के लिए सिरदर्द बन गई है | सड़क के दोनों और खड़े किए गए दोपहिया वाहनों की वजह से आपातकालीन स्थिति में इस क्षेत्र में किसी भी वाहन का यहां से निकलना सम्भव नही हो पाता है |
कई बार तो आसपास के ग्रामीण अपने मोटरसाईकिल यहां खड़े करने के बाद कई-कई हफ़्तों बाद लौटने हैं | यहां खड़े कुछ मोटरसाईकिल तो छः महीने से अधिक से यहां खड़ी की गई हैं | स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस और कभी कोई कारवाही नहीं की गई | उल्लेखनीय है कि प्रातःकालीन ग्राम पंचायत ददाहू का कचरे के निपटारे के लगा वाहन भी इसी मार्ग से निकलता है लेकिन बीच सड़क में खड़े वाहनों के कारण सफाई कर्मचारियों को मोटसाईकिल हटाने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ती है |
स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस से आग्रह किया है कि इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए | ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ सफाई कर्मचारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े |