नाहन 15 जून (एसपी जैरथ)( हिमाचल वार्ता न्यूज)- पांवटा साहिब में बढ़ते साइबर क्राइम व अनजान महिलाओं से भी इंटरनेट मीडिया पर बातचीत करने के बाद ब्लैकमेल होने को लेकर डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने युवाओं व अन्य लोगों को इससे बचने को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने युवाओं व अन्य लोगों को सोशल साइट के द्वारा हो रहे क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए ऐसे क्राइम से कैसे बचना है, बताया।
डीएसपी ने छात्रों को बताया कि आजकल साइबर अपराध लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। साइबर अपराध में ज्यादातर महिलाएं शामिल पाई जाती है जो लोगों को ब्लैकमेल कर रही है। इतना ही नहीं आजकल फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए न्यूड कॉल लोगों के लिए आफत बन रही है।
इनमें साइबर फ्रॉड में शामिल युवतियां इसे हथियार बनाकर ब्लैकमेल कर फ्रॉड का खेल खेल रही है। उन्होंने लोगों को ठगी को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास किसी बैंक या अनजान व्यक्ति का पैसों को लेकर कोई फोन आता है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा सके।