नाहन 15 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज):- थाना क्षेत्र रेणुकाजी के अंतर्गत धारटीधार क्षेत्र के थाना कशोगा गांव में लाखों रुपए की कीमत की खैर की लकड़ी गायब हो गई है। यह लकड़ी ठेकेदार ने एक किराए के गोदाम में रखी थी जहां से किसी ने ताला तोड़कर उसे चुरा लिया। खैर की करीब 80 क्विंटल लकड़ी के चोरी होने की शिकायत ठेकेदार ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में ठेकेदार ने बताया कि खैर की करीब 80 क्विंटल लकड़ी बीती 18 मई को थाना कशोगा गांव में किराये के एक गोदाम में रखी थी। यहां से कोई गोदाम का ताला तोड़कर अंदर रखी छह से सात लाख रुपये की कीमत की लकड़ी चुरा कर ले गया। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।