नाहन 16 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज):- खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने 3 करोड़ रुपय की लागत से बनने वाले विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय शिलाई का भूमिपूजन किया। इसके साथ साथ 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कानूनगो कार्यालय गगटोली का शिलान्यास किया।
शिलाई में 3 करोड़ की लागत से बनने वाले नए बीडीओ ऑफ़िस का भूमिपूजन किया। उन्होंने शिलाई ब्लाक के मेघावी छात्रों को लेपटॉप भी दिए।
प्रेस को जारी ब्यान में भाजपा मीडिया प्रभारी शिलाई कुलदीप शर्मा ने बताया कि आज का दिन शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की दृष्टी से काफी महत्वपूर्ण रहा।
3.24 करोड़ रुपए के भूमिपूजन व शिलान्यास बलदेब तोमर की के करकमलों द्वारा किए गए हैं। बलदेब तोमर के अथक प्रयासों से ओर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशिर्वाद से आए सप्ताह शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कोई न कोई विकासात्मक कार्य हो रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने शिलाई ब्लाक के 50 मेघावी छात्रों को लैपटॉप प्रदान किए। कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार जो बोलती हैं वह कर के दिखाती हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से हर एक परिवार को सीधा लाभ मिल रहा हैं।
इस अवसर पर एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंगा, तहसीलदार शिलाई निशा आजाद, बीडीओ शिलाई, ब्लाक समिति अध्यक्ष अनिता वर्मा, उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, राकेश ठाकुर, अनिता शर्मा, जगत सिंह नेगी, कनिष्ठ अभियंता संदीप वर्मा आदि उपस्थित थे