ददाहू 16जून ( हिमाचलवार्ता न्यूज) नंबरदार जन कल्याण महासंघ की एक बैठक तहसील परिसर ददाहु में संपन्न हुई। यह बैठक जन कल्याण महासंघ के अध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में लगभग 32 नंबरदारो ने भाग लिया। इस दौरान नायब तहसीलदार ददाहु करमचंद को नंबरदार द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में डॉक्युमेंट रायटर्स मनमाने तरीके से मनमाने रेट वसूल कर रहे हैं। इनके रेट प्रशासन निर्धारित करें और पेश किए जाने वाले डॉक्यूमेंट के साथ उनकी रसीद लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नंबरदार जनकल्याण महासंघ के लोगों को पहचान पत्र जल्द से जल्द दिए जाए। पहले भी वह पहचान पत्र के बारे में कई बार अनुरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर के किसी भी उत्सव व कार्यक्रम में नंबरदार संग को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि नंबरदारो का मानदेय हर महीने की 7 तारीख से पहले उनके खाते में डालने की कृपा करें। इस बैठक में भीम सिंह चौहान बलबीर सिंह अंकित शर्मा नरेश कुमार राज कुमार केवलराम मानसिंह बहादुर सिंह मदन सिंह नरेश ठाकुर सहित दर्जनों नंबरदार उपस्थित थे।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7