नाहन 18 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छौगटाली की 11वी कक्षा की छात्रा तनुजा का चयन खेलो इंडिया के तहत बिलासपुर के लुहणू खेल छात्रावास के लिए हुआ, जबकि 10वी कक्षा के ऋपभ को बालीबाल के जुब्बल छात्रावास में प्रवेश मिला है।
सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र में स्थित इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं कुछ अरसा पहले कबड्डी में भी राष्ट्र स्तर तक अपना लोहा मनवा चुकी हें। तनुजा व रिशव के चयन पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।
प्रिंसिपल सुरेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष देशराज व शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या आदि ने दोनों छात्रों व उनके अभिभावको को हार्दिक बधाई दी हें।