नाहन 23 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- नाहन नगर परिषद ने शहर से डस्टबिन उठाकर उन वृद्धों के लिए समस्मा खड़ी कर दी जिनके मकान सीढ़ियों के चढ़ाई के बीच पढ़ते हैं। सोचने योग्य बात यह है कि शहर में कूड़ा उठाने की गाड़ी सड़कों तक ही सीमित रहती है और वृद्ध 70- 80 सीढ़ियां मुश्किल से चढ़ कर जबतक सड़क पर पहुंचते हैं तब तक कड़े की गाड़ी निकल जाती है। नड नगर परिषद ने घर घर से कूड़ा एकत्रित करने का नियम बनाया था मगर दुख की बात यह है कि सफाई कर्मचारी घर से कूड़ा लेने कहीं पर भी नहीं आते जिस कारण वृद्ध व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में वृद्धों की संख्या हजारों में है और हर मुहल्ले में सैंकड़ों की संख्या में वृद्ध रह रहे हैं जिन की समस्या नगर परिषद को तुरंत हल करनी चाहिए।
वृद्धों ने नगर परिषद से आग्रह किया है कि शहर के हर उस क्षेत्र के सड़क के किनारे डस्टबिन रखे जांए जहां सीढ़ियां पड़ती हैं ताकि वृद्ध अपने घरों का कूड़ा उन डस्टबिनो में आसानी से डाल सकें। इस समय उन के लिए समस्मा यह आ रही है कि जब वे कूड़ा लेकर सड़क तक पहुंचते हैं तो कूड़े की निकली जाने के कारण उन्हें कूड़ा सड़क के किनारे फैंकना पड़ता है जो सेहत के लिए ठीक नहीं है अगर वहां डस्टबिन रख दिया जाए तो गंदगी से बचा जा सकता है