नाहन 26 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- ग्राम पंचायत कालाअंब में आयोजित मासिक बैठक में थप्पड़ घुसे चलने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला प्रधान को मेडिकल के लिए भेजा गया है बताया यह भी जा रहा है कि महिला प्रधान का एक दांत टूट गया है। जिसका खुलासा जांच के बाद ही होगा। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें पुलिस के पास पहुंची है।
जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पंचायत की बैठक में उस समय हंगामा हुआ जब वार्ड मेंबर द्वारा प्रधान से विकास कार्यों मस्टरोल जारी करने की मांग की गई। बताते हैं कि कालाअंब पंचायत के मोगीनंद में बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए सीमेंट तो जारी किया गया है , लेकिन अभी तक मस्टरोल जारी नहीं हुए हैं। यही नहीं नेमवाली के रास्ते को लेकर भी कोटेशन अभी तक नहीं ली गई है जिसके चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कालाअंब पंचायत में हो रहे विकास कार्यों और प्रधान की मनमानी को लेकर कुछ वार्ड सदस्यों ने अप्रैल महीने में प्रधान के खिलाफ एक शिकायत पत्र उपायुक्त सिरमौर को भी सौंपा है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यही नहीं हाथापाई भी एक दूसरे से हो रही है जिसका गवाह यह वीडियो है। उधर इस बारे में जब ग्राम पंचायत प्रधान रेखा चौधरी से बात की गई उन्होंने कहा के उप प्रधान और वार्ड मेंबर द्वारा उनके साथ बदसलूकी व मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि इस मारपीट में उनका दांत टूट गया। प्रधान का कहना है कि ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों में कुछ वार्ड सदस्यों द्वारा अड़ंगा डाला जा रहा है।