नाहन 27 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज):- एनसीसी ग्रुप हेड हिमाचल प्रदेश ब्रिगेडियर रोहित दत्ता नाहन पहुंचे। ब्रिगेडियर रोहित के नाहन पहुंचने पर उनका फर्स्ट एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी जिला सिरमौर के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला सिरमौर फर्स्ट एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और एनसीसी गतिविधियों को लेकर ब्रिगेडियर के द्वारा बीते वर्ष का फीडबैक लिया गया।
फर्स्ट एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी जिला सिरमौर की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नल चीमा के नेतृत्व में एनसीसी जिला सिरमौर बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने अग्निपथ योजना के बारे में बयान देते हुए कहा कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में 40,000 नियुक्तियां की जानी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीते 2 साल कोरोना के चलते नई भर्तियां नहीं हो पाई थी। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए उम्र में भी 21 की जगह 23 वर्ष की आयु का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि बड़ी बात तो यह है कि 4 वर्ष का कार्यकाल जिसमें ट्रेनिंग पीरियड भी शामिल है उसका भी अग्निवीर सोल्जर को वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह योजना ना केवल एक रोजगार का जरिया है बल्कि देश की आन-बान-शान जिसे सैन्य वर्दी कहते हैं उसे पहनने का भी गौरव प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसमें 40000 वैकेंसी निकाली गई है जिसे बढ़ाकर 60 हजार किया जाना है। ब्रिगेडियर ने यह भी कहा कि 4 साल के बाद एक अच्छा खासा हेल्दी अमाउंट सोल्जर को मिलेगा। यही नहीं 4 साल के बाद सरकार के विभिन्न संस्थानों में होने वाली रिक्रूटमेंट्स में बेनिफिट ऑफ परसेंटेज भी मिलेगा। गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश एनसीसी ग्रुप हेड ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने हाल ही में ज्वाइन किया है।
जॉइनिंग के बाद उनका यह पहला सिरमौर का दौरा है। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझसे पहले ग्रुप हेड क्वार्टर के द्वारा जो कार्य किए गए हैं वह बेहतर हैं और जो गतिविधियां पहले से चली है उन को बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि एनसीसी विद्यालय तथा कॉलेज में युवा वर्ग के लिए भारतीय सेना में जाने का एक बड़ा सरल जरिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मगर इसके लिए एनसीसी ज्वाइन करने वाले एनसीसी कैडेट का अपने फ्लैट के प्रति निष्ठावान होना जरूरी है।
इस मौके पर कर्नल चीमा के अलावा सूबेदार नरेश कुमार, हवलदार ओम दत्त, बलवीर सिंह, सुख बादल सिंह, जीवन थापा, नायक रणजीत सिंह सहित जिला मुख्यालय हेड क्वार्टर के कैडेट्स भी शामिल रहे।