नाहन 27 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज):-पांवटा साहिब वन विभाग की टीमों ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं पर एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने जंगलों में दबिश देकर तीन भट्ठियां और 800 लीटर लाहन नष्ट किया है जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
वन मंडल पांवटा साहिब अधिकारी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि लाई टोका और खारा जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही है। पुख्ता सूचना के आधार पर अधिकारी ने टीमों का गठन किया और लाई टोका सहित खारा जंगल में दबिश दी गई। इस दौरान लाई टोका के वन क्षेत्र में अवैध शराब की दो भट्ठियों और चार ड्रमों में रखी 500 लीटर वाहन को नष्ट किया गया।
इसके अलावा खारा जंगल में एक भट्टी दो ड्रम में रखी 300 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने कहा कि जंगलों में अवैध शराब बनाने वालों पर वन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है।