नाहन 27 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर की प्रीति ने 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रीति की इस उपलब्धि पर जहां उनके अध्यापक खुश है तो वहीं उनके गांव में भी खुशी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार प्रीति ने पृथ्वी दिवस पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मृदा के महत्व को इतना बखूबी दर्शाया कि जज भी मंत्रमुग्ध हो गए। बता दें कि प्रीति धारटीधार क्षेत्र की रहने वाली है और राजकीय उच्च पाठशाला कांसर में नौवीं कक्षा की छात्रा है।
प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल करने पर हिमकॉस्ट की ओर से प्रीति को प्रशस्ति पत्र और 2000 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जब प्रीति से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी विज्ञान की अध्यापिका नेहा शर्मा ने उनको इस कविता के लिए प्रेरित किया था।