कुल्लू 04 जुलाई ( हिमाचल वार्ता न्यूज) कुुुल्लू जिला की सैंज घाटी में भयंकर बस हादसा। शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे जा गिरी। हादसा साढ़े आठ बजे हुए है। बस में 35 से अधिक लोगो की होने की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों के मरने की खबर सामने आरही है। मरने वालों का आंकडा बढ़ सकता है। राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने हादसे के पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि हादसे वाली जगह से 6 शवों को निकल लिया गया है, जबकि कई लोग अभी भी बस के नीचे दबे हुए है।