नाहन 06 जुलाई (हिमाचल वार्ता न्यूज):-लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत भरे जाने वाले मल्टी टास्क वर्कर के 109 पदों के लिए मंगलवार को हुई शारीरिक दक्षता परिक्षा मे कुल 23 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 8 अनुपस्थित रहे। इनमें से अधिकतर अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित 50 मीटर दूरी 1 मिनट के तय समय की बजाए 15 से 30 सेकंड के बीच 50 किलो वजनी सीमेंट बैग के साथ तय कर फिजिकल टेस्ट पूरे अंको के साथ पास किया गया।
शारीरिक दक्षता कमेटी के चेयरमैन एवं अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा, सहायक अभियंता हरिचंद चौहान व कार्यालय अधीक्षक की 3 सदस्यीय कमेटी द्वारा शारीरिक परीक्षा ली गई। सिरमौर जिला के संगड़ाह मंडल मे उक्त 109 पदों के लिए 900 के करीब बेरोजगारों ने आवेदन किया है।