श्री रैणुका जी 08 जुलाई ( हिमाचलवार्ता न्यूज)खुद को सीबीआई का अफसर और पुलिस अधिकारी का दोस्त बनकर लोगों को नौकरी का झांसा देने वाला हरियाणा का युवक गिरफ्तार थाना रेणुका जी मैं धारा 170 और 419 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है पुलिस द्वारा आज आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है मिली सूचना के अनुसार जरग गांव के एक निवासी ने पुलिस को सूचना दी है कि एक युवक इलाके में अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बता रहा है और अपने आप को पुलिस के उच्च अधिकारी के साथ संबंध के नाम पर लोगों को नौकरी का झांसा दे रहा है जानकारी मिलते ही डीएसपी शक्ति सिंह ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की और हरियाणा के युवक को मारुति गाड़ी सहित पकड़ लिया है जानकारी मिली है कि उक्त युवक ने राजगढ़ में भी नौकरी का झांसा देकर दो-तीन लोगों से पैसे लिए जाने का का मामला भी प्रकाश में आया है आरोपी को आज अदालत मै पेश किया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि लोगों को अनजान लोगों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Wednesday, July 2