श्री रैणुका जी 08 जुलाई ( हिमाचलवार्ता न्यूज)खुद को सीबीआई का अफसर और पुलिस अधिकारी का दोस्त बनकर लोगों को नौकरी का झांसा देने वाला हरियाणा का युवक गिरफ्तार थाना रेणुका जी मैं धारा 170 और 419 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है पुलिस द्वारा आज आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है मिली सूचना के अनुसार जरग गांव के एक निवासी ने पुलिस को सूचना दी है कि एक युवक इलाके में अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बता रहा है और अपने आप को पुलिस के उच्च अधिकारी के साथ संबंध के नाम पर लोगों को नौकरी का झांसा दे रहा है जानकारी मिलते ही डीएसपी शक्ति सिंह ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की और हरियाणा के युवक को मारुति गाड़ी सहित पकड़ लिया है जानकारी मिली है कि उक्त युवक ने राजगढ़ में भी नौकरी का झांसा देकर दो-तीन लोगों से पैसे लिए जाने का का मामला भी प्रकाश में आया है आरोपी को आज अदालत मै पेश किया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि लोगों को अनजान लोगों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4