सोलन 09 जुलाई ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पंजाब के पर्यटकों की गाड़ी पर पहाड़ी से एक भारी-भरकम चट्टान गिर गई जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं इस घटना के बाद से अन्य वाहन चालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि वीकेंड पर बाहरी राज्यों के पर्यटक प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में घूमने आते हैं। पंजाब के उक्त पर्यटक भी अपनी गाड़ी (पीबी 05 यू-0718) में पर्यटन नगरी कसौली घूमने आये हुए थे। इसी दौरान पंजाब के पर्यटकों ने कसौली के नजदीक मशोबरा-सफरमैना के बीच सड़क किनारे अपनी गाड़ी पार्क की हुई थी।
इसी बीच पहाड़ी से एक विशालकाय चट्टान आई और गाडी पर गिर गई। भारी भरकम चट्टान के गिरने से गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पर्यटक जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी की छत के ऊपर एक चट्टान गिरी हुई थी तथा गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी थी।