मण्डी 12 जूलाई ( हिमाचल वार्ता न्यूज)पधर उपमंडल के तहत आने वाले कुन्नू-कुफरी मार्ग पर सोमवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार महिलाओं सहित एक बच्चा घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा छोटा सिंगारी नामक स्थान पर हुआ है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, पधर अस्पताल से एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए रवाना हुई और सभी घायलों को सिविल हास्पिटल पधर लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोनल हास्पिटल मंडी रैफर कर दिया गया है। घायलों में कला देवी पत्नी नरेंद्र, शांता देवी पत्नी देवी चंद, पूनम पत्नी रमेश चंद, प्रेमलता और कृतक पुत्र रमेश चंद शामिल हैं। चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं द्रंग थाना पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Sunday, May 11