सोलन 13 जुलाई ( हिमाचल वार्ता न्यूज)क्यारीघाट बीते कल शिलाई से शिमला की और जा रही निजी बस ‘जीत कोच’ ओवरटेक करते हुए शिमला की ओर से आ रही पीआरटसी की बस से जा टकराई. हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग को चोटें आई हैं. दोनों का इलाज शोघी अस्पताल में चल रहा है.
शिलाई से शिमला जा रही निजी बस ‘जीत कोच’ ध्यारीघाट में जब पहुंची तो मोड़ पर बस चालक ने ओवरटेक किया जैसे ही उसने सामने से आ रही पीआरटीसी की बस को देखा तो एकदम से कट मार दिया जिसके चलते दोनों बसों की आपस में टक्कर हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना 108 और पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और ओवरटेक करने पर मामला दर्ज कर लिया है.