धर्मशाला ( हिमाचलवार्ता न्यूज)हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के महिला-पुरुष व चालक के पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 18 जुलाई से डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन शुरू हो जाएगी। पुलिस भर्ती में 80 अंकों की लिखित परीक्षा में पास कुल 12336 उम्मीदवार अब दस्तावेजों के 15 अंकों में से खुद ही अपने डाक्यूमेंट के आधार पर अंक दे सकेंगे।
इसके लिए हिमाचल पुलिस विभाग की ओर से कॉल लैटर के साथ ही सेल्फ इवैल्यूएशन ऑफ सर्टिफिकेट सभी पास उम्मीदवारों को जारी कर दिए हैं। इसमें उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट के आधार पर खुद ही अंक देकर डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रपत्र भी साथ लाना होगा।
अब उम्मीदवारों के दस्तावेजों की विशेषज्ञ अधिकारी मात्र जांच करेंगे और उम्मीदवारों द्वारा खुद को प्रदान किए गए अंकों को आकलन कर उन्हें फाइनल अंक दस्तावेज के आधार पर जारी करेंगे।
कांस्टेबल की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की छठे चरण के लिए भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों की जांच और उनका मूल्यांकन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और उनके मूल्यांकन के लिए सुबह 8:30 बजे अपने-अपने जिलों के संबंधित चयनित स्थान में आवश्यक दस्तावेजों व दस्तावेजों की प्रतिलिपि के सेट के साथ उपस्थित होना होगा।
उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि उम्मीदवारों के 15 अंकों का खुद ही मूल्यांकन किए जाने की भी व्यवस्था की गई है। इससे उन्हें उनके प्रमाण-पत्रों व अन्य दस्तावेजों में अंकों को लेकर किसी प्रकार का संशय न रहे।
पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा के 80 अंक, लंबाई के पांच अंकों के साथ ही डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के तहत 15 अंक रखे गए हैं। इसमें अलग-अलग योग्यता व प्रमाण पत्र के अंक रखे गए हैं।
इसमें शैक्षणिक योग्यता के तहत निर्धारित एजुकेशन क्वालिफिकेशन जमा दो के प्राप्त अंकों के आधार पर 2.5 अंक, नोटिफाई बैकवर्ड पंचायत के निवासी को एक अंक, लैंडलैस परिवार व एक हेक्टेयर से कम भूमि पर एक अंक, एनएसएस के प्रति वर्ष पूरा करने पर एक अंक, जो कि अधिकतम चार अंक, एनसीसी के सी सर्टिफिकेट के चार अंक, बी के दो और ए सर्टिफिकेट का एक अंक है।
भारत स्काउट एंड गाइड का एक अंक, एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस होने पर 1.5 अंक, स्पोट्र्स के इंटरनेशनल लेवल पर चार अंक, नेशनल लेवल के तीन अंक, स्टेट लेवल के दो अंक, वहीं मेडल विनर इंटरनेशनल, ओलंपिक, नेशनल लेवल कंपीटीशन पर एक अंक प्रदान किया जाएगा।