सोलन ( हिमाचलवार्ता न्यूज)कालका-शिमला नेशनल हाइवे पांच पर धर्मपुर चौक में बाइक सवार ने नाका तोड़ होमगार्ड के जवान को टक्कर मार दी. इससे जवान के सिर, नाक और शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं. जिसे उपचार की लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया है. वहीं, पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.जानकारी के अनुसार धर्मपुर थाना ने रविवार रात दो बजे हाईवे पर नाका लगाकर आने-जाने वाहनों की जांच की जा रही थी. नाके पर एएसआई विनोद कुमार, एचएएसआई कुलवंत सिंह, एचएचसी देश राज, एचएचजी निक्कू राम और एचएचजी योगेश कुमार मौजूद थे.
इस दौरान रात करीब 2 बजे कुमारहट्टी की ओर से तेज रफ्तार में बाइक आई जिसे नाके पर रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार सड़क में लगे बैरिकेड में से निकला और नाके पर खडे होमगार्ड के जवान निक्कू राम टक्कर मार दी.टक्कर होने से निक्कू राम सड़क पर गिर गया. जिसे तुरंत लेकर प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत सीएचसी धर्मपुर ले जाया गया. जहां से जवान को सोलन रेफर कर दिया, लेकिन सोमवार दोपहर बाद जवान की हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला उपचार के लिए भेज दिया गया है. धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि नाके पर जवान के साथ हुई टक्कर पर बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.