नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- सोमवार की देर रात कालाअंब टोल बैरियर के कर्मियों पर जानलेवा हमला होने का मामला जानकारी में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की है। वरना गाड़ी (एचआर 04 जे 6552) मोगीनंद की ओर से कालाअंब बैरियर की ओर बड़ी तेज रफ्तार से आई। गाड़ी में 6 से 7 व्यक्ति सवार बताए जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी व्यक्ति गाड़ी समेत कालाअंब बैरियर क्रॉस कर गए।
मगर इसी दौरान उन्होंने बैरियर से आगे तिराहे पर जाकर गाड़ी को फिर से हिमाचल की ओर मोड़ दिया। बताया जा रहा है जैसे ही उन्होंने बैरियर क्रॉस करने की कोशिश करी तो टोल बैरियर कर्मियों ने रोक दिया। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने कहा कि उनके पास पास है। टोल बैरियर कर्मी ने पास दिखाने के लिए कहा जिस पर गाड़ी में सवार सभी नीचे उतरे और टोल बैरियर के दो कर्मियों पर जानलेवा हमला बोल दिया।
टोल बैरियर के मालिक रमेश चौहान का कहना है कि शराब पिए हुए व्यक्तियों ने ना केवल उनके कर्मियों के ऊपर जानलेवा हमला किया बल्कि बैरियर के बूथ में घुसकर कैश लूटने का भी प्रयास किया। रमेश चौहान ने कहा कि बदमाशों ने ना केवल मार पिटाई करी बल्कि सरकारी काम में भी व्यवधान डाला है। बैरियर पर जब बदमाश कर्मियों को पीट रहे थे तो चीख पुकार सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों को आता देख बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए।
तभी शर्मा ढाबा की ओर से कुछ व्यक्ति आए और उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने ढाबा के कर्मियों से भी मारपीट की है। इस घटना की सूचना कालाअंब थाना को भी दी गई। बदमाशों के द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले में ढाबा व टोल बैरियर के कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर घायलों का मेडिकल करवा दिया गया है। कालाअंब थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बदमाशों के घरों पर दबिश भी दी मगर सभी बदमाश फरार बताए जा रहे हैं।
उधर, कालाअंब थाना इंचार्ज योगेंद्र सिंह का कहना है कि टोल बैरियर के कर्मियों और शर्मा ढाबा के कर्मियों के साथ मारपीट का मामला थाने में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने मारपीट की है उनके खिलाफ अंतर्गत धारा 341, 323, 506 आईपीसी दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी तो यह भी है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामला 307 में भी दर्ज किया जा सकता है। बरहाल, बड़ा सवाल यह उठता है कि हरियाणा और हिमाचल के संवेदनशील इस बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं थे। ऐसे में यदि लुटेरे कैश लूटने में भी कामयाब हो जाते तो यह पहली घटना होती।
वही, जिला पुलिस कप्तान ओमापति जमवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।