शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हिमाचल प्रदेश में दसवीं और बारहवीं कक्षा में खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही होगी। खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों की वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगाई जा सकती है। विभाग इस सम्बन्ध में निर्णय लेने से पहले सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। विभाग द्वारा शिक्षकों पर कार्यवाही से पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी होगा। वहीँ, शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है, जिनका रिजल्ट 25 प्रतिशत से कम रहा है।
उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने स्कूल शिक्षा बोर्ड से उनका पूरा रिजल्ट मांगा है। रिजल्ट आने के बाद विभाग स्कूलवार डाटा तैयार करेगा। इसमें देखा जाएगा कि किस स्कूल में कुल कितने विद्यार्थी थे, कितने पास हुए, किस विषय में कितने अंक हैं। वहीं, 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 100 शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। डा. अमरजीत शर्मा ने स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, दोनों कक्षाओं में पहले 500 स्थान पर रहें विद्यार्थियों, पहले 50 स्थान पर रहे विद्यार्थियों, 80 से 100 प्रतिशत और 25 से 50 प्रतिशत परिणाम देने वाले स्कूलों के नाम मांगे हैं। इसके अलावा 49 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या और स्कूलों के नाम भी देने को कहा गया है। इसके अलावा 0-25 प्रतिशत तक परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों का ब्योरा भी मांगा गया है।