नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का आए दिन खराब होना और सही समय पर न चलना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। जिला सिरमौर के एचआरटीसी नाहन डिपो की दोपहर बाद 3 बजे कौलावाला भूड़-सुरला-चासी चलने वाली बस आज लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी। दरअसल, कौलावाला भूड़ -सुरला-चासी की ओर जाने वाले कुछ लोग दिल्ली गेट, गुन्नू घाट और बनोग में बस का बे-सब्री से इंतजार कर रहे थे, ताकि वह समय पर अपने घर पहुंच जाएं।
लेकिन उन्हें क्या पता था कि आज वह समय पर नहीं बल्कि एक घंटे से लेट घर पहुंचेंगे। इंतजार करते-करते लोगों को तकरीबन 1 घंटा हो गया, फिर भी बस नहीं आई। बस अड्डा फोन किया गया तो बताया गया कि बस 3:00 बजे बस स्टैंड से निकल चुकी है। ऐसे में अब लोग भी परेशान हो गए कि बस बस स्टैंड से तो निकल चुकी है लेकिन गई कहां। इस इंतजार में एक दादी भी अपने छोटे से पौते को लेकर दिल्ली गेट बस का इंतज़ार करती रही। 3:00 बजे चलने वाली बस जब 3:57 पर दिल्ली गेट पहुंची तो वहां खड़े लोगों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान जब बस में सवार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बस 3:00 बजे के बाद बस स्टैंड से चली और उसके बाद बस में खराबी के चलते वर्कशॉप चली गई। वहीं, लोगों का यह भी कहना है कि बस स्टैंड पर बस 2:30 से खड़ी थी। अगर बस में कोई खराबी थी तो समय पर बस को वर्कशॉप क्यों नहीं ले जाया गया। जब बस का रूट पर चलने का टाइम हुआ उसी समय ही बस को क्यों वर्कशॉप भेजा गया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बस दिल्ली गेट अपने तय सीमा पर नही पहुंची हो।
अक्सर इस रूट पर चार-पांच दिन बाद रोज ऐसा ही देखने को मिलता है। उधर, अड्डा इंचार्ज सुखराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह 2 दिन के लिए कहीं बाहर गए हुए हैं, कल लौटेंगे। उन्होंने बताया कि बस का टायर पंचर हुआ था जिसके चलते बस वर्कशॉप गई थी।