नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- करीब 42 वर्ष बाद जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित अंजुमन इस्लामिया के संवैधानिक व लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए प्रधान पद के चुनाव में गुलमन्नवर अहमद बॉबी को भारी जीत मिली है। रविवार को नाहन स्थित नगर परिषद सभागार में न्यायालय द्वारा निर्धारित इलेक्शन ट्रिब्यूनल के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता अमृत सिंह शाह व चीफ इलेक्शन कमीश्रर कैप्टन सलीम अहमद के साथ चुनाव प्रक्रिया के लिए मनोनीत चार अन्य सदस्यों इसरार अहमद, मोहम्मद फारूख, सनवर खान व जफर अली के ट्रिब्यूनल की निगरानी में चुनाव की प्रक्रिया अमल में लाई गई।
चुनावी मैदान में पांच उम्मीदवार थे। इनमें हाजी अरशद अली, गुलमन्नवर अहमद बॉबी, इमरोज हुसैन,
परवेज इकबाल, सलामत खान प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में थे। देर शाम इलेक्शन ट्रिब्यूनल के चेयरमैन एडवोकेट अमृत सिंह शाह की अध्यक्षता में वोटों की मतगणना की गई तथा परिणाम घोषित करते हुए गुलमन्नवर अहमद बॉबी को 189 मतों से विजयी घोषित किया गया।
अंजुमन इस्लामिया नाहन के चुनाव के लिए कुल 751 मतदाताओं की लिस्ट तैयार की गई थी। इनमें से 621 वोट पड़े। कुल मतों में से गुलमन्नवर अहमद बॉबी को 349, परवेज इकबाल को 160, इमरोज हुसैन को 50, हाजी अरशद को 34, जबकि सलामत खान को 25 मत प्राप्त हुए। इलेक्शन ट्रिब्यूनल द्वारा गुलमन्नवर अहमद बॉबी को अंजुमन इस्लामिया नाहन का प्रधान घोषित किया गया। यह चुनाव फिलहाल पांच वर्ष के लिए हुए हैं।