नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- विद्युत उप मंडल पांवटा साहिब में असिस्टेंट लाइन मैन के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हेमराज राणा निवास शिलाई पुलिस मुख्यालय शिमला पहुंचे थे। यहाँ हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा उनके द्वारा किये गए कुछ सामाजिक कार्य के लिए उन्हें समाज सेवा का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। अधिक जानकारी देते हुए हेमराज राणा ने बताया कि हम अपने कार्य के अलावा भी समाज सेवा के कार्य कर सकते हैं अगर हमारे अंदर कुछ करने की भावना हो तो।
इसी उद्देश्य से मैने भी समय-समय पर छोटे-छोटे प्रयास किए हैं। जैसे समय-समय पर रक्त दान करना, नशे के विरुद्ध कविताओं के माध्यम से जागरूकता लाना, खेलों में ऐथलीट में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मेंडल लाना और कोरोना काल में पांवटा साहिब अस्पताल में अपनी सेवाएं देना, पुलिस विभाग पर कोरोना काल के दौरान कविताओं के माध्यम से उनकी पीड़ा और सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना, अपने गांव क्षेत्र की प्रमुख मांग को सरकार तथा प्रशासन के समक्ष उठाने इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने उन्हें सम्मानित किया।
कहा कि इस तरह के मान सम्मान मिलने से हर व्यक्ति के अन्दर एक नई ऊर्जा का संचार और जज्बा समाज के लिए बढ़ता है जिससे की काम करने की जिज्ञासा भी बनीं रहतीं हैं।