नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- गुरु की नगरी सावन के महीने में हर हर महादेव के नारों से गुंजयमान हुई है, हर ओर भोले के भक्त ही नजर आ रहे है। इसी कड़ी में कावड़ सेवा सिमिति पावंटा साहिब ने सोमवार कों गोविंदघाट बेरियर पर कावड़ियों के लिए लगाए शिविर का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने किया था जिसके तदोपरान्त भडारें का आयोजन किया गया।
सावन के दूसरे सोमवार के दिन भी यहाँ भंडारा 24 घंटे लगाया गया है। साथ ही शिविर का भी आयोजन किया है। ताकि कावड़ियों कों किसी भी प्रकार की दिक्क़त न आये।
जानकारी देते हुए समिति के सदस्योंपन ने बताया की गुरु की नगरी सावन के महीने में हर हर महादेव के नारों से गुंजयमान हुई है, हर ओर भोले के भक्त ही नजर आ रहे है।
कावड़ सेवा समिति पावंटा साहिब ने सोमवार कों गोविंदघाट बेरियर पर कावड़ियों के लिए लगाए शिविर का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने किया था जिसके तदोपरान्त भडारें का आयोजन किया गया। सावन के दूसरे सोमवार के दिन भी यहाँ भंडारा 24 घंटे लगाया गया है। साथ ही शिविर का भी आयोजन किया है, ताकि कावड़ियों कों किसी भी प्रकार की दिक्क़त न आये।
जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया की माँ कालका पार्टी पावंटा साहिब द्वारा हर हर महादेव के भजन से समा बाँधा गया। क्षेत्र के कई लोगों ने इस भजन संन्ध्या में भाग लिया,हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पर यमुना पुल पर कावड़िये की सेवा के लिए शिविरों का आयोजन चल रहा है।
इस मौके पर शांतिस्वरूपगुप्ता प्रधान यमुना मंदिर, राजिंदर अग्रवाल, मंयक महावर, हिमांषु मित्तल, दीपचंद पंडित, सुभाष भट्ट पंडित, कमल, दिनेश गुप्ता, अजय संसारवाल, विनोद शर्मा, रवि सैनी, शांतिस्वरूप गुप्ता, अनिल सैनी आदि मौजूद रहे।