नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- ट्रेजरी गबन मामले में पहले जहां पूर्व डीटीओ के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में धारा 409 और 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था तो अब वही प्रशासन द्वारा जांच को आगे बढ़ाया गया है। मामले को लेकर उपाधीक्षक मुख्यालय की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है। इतना ही नहीं जिन खातों में गबन का पैसा ट्रांसफर किया गया है, उन्हें भी फ्रीज कर दिया गया है।
आपको बता दें कि ट्रेजरी में 1.69 करोड रुपए का गबन हुआ है। आरोपी अधिकारी के द्वारा ई-पेंशन सॉफ्टवेयर में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए पेंशनर्स के फर्जी वित्तीय लाभ तैयार किए जाते थे। पेंशनर्स की पेंशन ऑनलाइन डाल दी जाती थी, मगर अन्य फर्जी वित्तीय लाभ तैयार कर पैसा परिवार के सदस्यों के खातों में डाल दिया जाता था।