सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) सोलन में परमाणु-शिमला फोरलेन प्रोजेक्ट के दूसरे चरण चंबाघाट-कैथलीघाट का निर्माण इन दिनों चल रहा है। सड़क निर्माण के लिए ऊंची-सीधी कटिंग के कारण बरसात पड़ते ही पहाड़ियां दरकने लग गई हैं। चंबाघाट से कंडाघाट के बीच कई स्थानों पर भारी मात्रा में पत्थर और मलबा NH पर गिर रहा है। क्षेत्र में पहाड़ी की ओर की डबल लेन ट्रैफिक के लिए बंद हो गई है। दोनों और का ट्रैफिक एक ही साइड से चलाया जा रहा है।
सलोगड़ा से कंडाघाट के बीच कटिंग का काम चल रहा है। मनसार के पास पहाड़ी में कटिंग की तो यहां लगातार लैंड स्लाइड हो रही है। यहां गाड़ियां भी रुक-रुककर निकलती हैं, लेकिन सेफ्टी के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। मनसार एरिया में फोरलेन का काम करते हुए करीब 3 माह पहले अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने से एक कामगार की मौत हो चुकी है, जबकि पत्थर गिरने से पर्यटकों की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है।