ददाहू ( हिमाचल वार्ता न्यूज)सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू में रविवार से खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि ददाहू पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग थे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। इस दौरान मंच का संचालन वीर सिंह व रिचा आर्य द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 14 लड़के व लड़किया भाग ले रही है। स्कूल के प्रिंसिपल राजीव ठाकुर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 7 अगस्त से 11 अगस्त तक ददाहू के खेल मैदान में खेली जाएगी। प्रिंसिपल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 2 साल से खेलकूद गतिविधियां नहीं हो पाई है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 8 स्कूल के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें ददाहू, पनार, जरग, कोटी धीमान, बेचड़ का बाग, भाटगढ़, जामू कोटी, कमलाड़ आदि स्कूल के बच्चे टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार व बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। मुख्य अतिथि पंकज गर्ग ने अपने ऐछिक निधि से 11 हजार रुपए दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के छोटे बच्चे मोबाइल व युवा पीढ़ी नशे में फंसती जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा ही करना है तो खेलकूद का करो। इस दौरान ददाहू पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग उनके साथ आए सत्यव्रत बटनोर स्कूल के प्रिंसिपल राजीव ठाकुर, जगत सिंह, नवीन गुप्ता, रिचा आर्य, अभिषेक ठाकुर, बाबूराम शर्मा, हुनर सिंह ठाकुर, जगदीश सैनी, प्रीतम ठाकुर सहित कई अध्यापक मौजूद थे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5