मंडी। ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हिमाचल के मंडी जिले में भारी बारिश से जमकर तबाही देखने को मिली है. जिले के धर्मपुर इलाके में साल 2015 जैसा नजारा देखने को मिला है. यहां पर धर्मपुर बस स्टैंड समेत बाजार का आधा हिस्सा पानी में डूब गया है. सोन खड्ड और साथ लगते नाले में पानी बढ़ने से धर्मपुर बस स्टैंड में पानी घुस गया है.मौके से कुछ डराने वाले वीडियो भी सामने आए हैं. इसके अलावा, धर्मपुर से आगे कांढ़ापतन में ब्यास नदी का पानी मंदिर के पास पहुंचा है. यहां ब्यास और सुकेती का पानी बढ़ने से पैदल पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।बता दें कि धर्मपुर उपमंडल में कई संपर्क मार्ग बारिश के चलते बंद हैं.
यहां लगातार बारिश हो रही है. बता दें कि शुक्रवार से शनिवार सुबह तक इलाके में झमाझम बारिश हुई है. जिसके चलते जगह जगह बादल फटने और भूस्खलन से मकान जमीदोज हुए हैं अब तक 15 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।