कांगड़ा ( हिमाचल वार्ता न्यूज)जिला कांगड़ा में शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नूरपुर के पास चक्की खड्ड में अंग्रेजों के जमाने का बना रेलवे का पुल बह गया. गनीमत यह रही कि जब खड्ड में तेज बहाव आया तो उस दौरान पुल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. हालांकि ,रेलवे ने पुल को पहले ही असुरक्षित घोषित कर रेल की आवाजाही बंद कर रखी थी.रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि बरसात के बाद पुल की मरम्मत की जानी थी. बता दें कि इस पुल का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में किया गया था.तब से लेकर इस पुल से रेल की आवाजाही होती रही.
इस रेलवे लाइन से जिला कांगड़ा के कई गांवों के लोगों को आने -जाने की सुविधा मिलती थी.वहीं कांगड़ा में शाहपुर की गोरडा पंचायत से दुःखद ख़बर है. भारी बरसात की चपेट में कच्चा मकान आया है और मकान के ढहने से मलबे के अंदर दबकर बच्चे की मौत हुई है. 9 साल के आयुष के तौर बच्चे की पहचान हुई है. घर के बाकी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला गया है. शाहपुर के SHO त्रिलोचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है.