जोगिद्रनगर( हिमाचल वार्ता न्यूज) हरियाणा के न्यू बस स्टैंड के समीप एचआरटीसी की वोल्वो बस की आगे चल रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए हैं। जहां ट्रक के पिछले हिस्से को नुकसान हुआ है, वहीं वोल्वो बस के आगे का पूरा भाग टक्कर के बाद खत्म हो गया है।
हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। बस जोगिंद्रनगर से दिल्ली जा रही थी। जोगिंद्रनगर एचआरटीसी के ट्रैफिक मैनेजर गोपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित है और मात्र ड्राइवर को चोटें आई हैं।