नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- महल क्षेत्र के कोरग में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग उठी है। इसको लेकर नाहन सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत और मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव प्रदीप राणा ने शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज से मुलाकात की। प्रताप सिंह रावत सहित प्रदीप राणा ने मीडिया को संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि वह सुरेश भारद्वाज से सचिवालय जाकर मिले थे। उन्होंने बताया कि, मंत्री से मिलकर महल क्षेत्र के कोरग में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग की है। कहा कि कोरग महल क्षेत्र की 4 पंचायतों का केंद्र बिंदु है तथा यहाँ के सैंकड़ों लोग बैंक के काम से 20 किलोमीटर दूर हरिपुरधार जाते हैं। बताया कि इस क्षेत्र के लोग लहसुन, टमाटर, अदरक, आलू, मटर इत्यादि नगदी फसलें उगाते हैं, लेकिन बैंक ना होने की वजह से इस क्षेत्र के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इन चार पंचायतों में बहुत सारे सरकारी संस्थान भी खुले हैं। उनको भी बैंक के काम के लिए हरिपुरधार जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कल ही बैंक के अधिकारियों को सर्वे करने के आदेश दे दिए हैं जिसके लिए वह उनके आभारी है।