राजगढ़ (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- शिक्षा खंड राजगढ़ की 19 वर्ष से कम लड़कियों की राजगढ़ में आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सनौरा स्कूल ने हरफ़नमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब अपने नाम किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में वालीबाल , कबड्डी, खो खो, कुश्ती आदी खेलों के साथ सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में 24 विद्यालयों की 450 लड़कियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओ में शिक्षा खण्ड राजगढ़ पूरे जिला में अव्वल है।
पूर्व में यहां से सैंकड़ो बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता तक का सफर तय कर चुके हैं । उन्होंने कहा कि हाल ही में अंडर 14 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों दोनों वर्गों में आल राऊंड बेस्ट ट्राफी जीतकर राजगढ़ शिक्षा खंड का नाम रोशन किया है ।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अंडर 19 वर्ग की प्रतियोगिता में भी राजगढ़ के बच्चे अपना परचम लहरायेंगे। उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आयोजकों को 11 हजार की राशि प्रदान की।
इससे पहले मेजबान विद्यालय राजगढ़ के प्रधानाचार्य आनंद ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और 4 दिन तक चली खंड स्तरीय प्रतियोगिता की गतिविधियों से अवगत करवाया।
उन्होंने बताया कि खोखो का खिताब राजगढ़ खंड के नाम रहा। राजगढ़ ने फाइनल में धरोटी को हराया। बालीबाल में शावगा सनौरा को हराकर विजेता बना। कबड्डी में भनोग विजेता व दीदग उपविजेता रहा।
बैडमिंटन में सनौरा जबकी कुश्ती में कोटला बांगी विजेता रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोक नृत्य में देवठी मझगांव , समूहगान व एकल गायन में राजगढ़ प्रथम स्थान पर रहा।