नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- कोर्ट परिसर मे अधिवक्ता प्रकोष्ठ बीजेपी सैल की बैठक जिला सिरमौर के अन्तर्गत कुंदन परिहर जिला परवा सी (प्रभारी)की अध्यक्षता मे रखी। जिला अध्यक्ष अधिवक्ता टीका राम शर्मा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
इस बैठक मे भारतीय जनता पार्टी से संबंधित अधिवक्ताओ ने साल 2022 के चुनाव संगठन के बारे मे विशेष चर्चा की गई। इस बैठक मे क्रमशः वरिष्ठ अधिवक्ता मोहिंदर कुमार जैन अमित अत्रि वर्तमान पार्षद मनीष जैन कपिल भारद्वाज जिला प्रवक्ता एवम संपर्क प्रमुख ललित सेमवाल ईश्वर विष्ट सुनील ठाकुर राघव ठाकुर आदि अधिवक्ताओ ने भाग लिया