नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- हिमाचल किसान सभा ने प्रदेश में लंपी वायरस की बिगड़ती स्तिथि पर चिंता जताई है किसान सभा का कहना है कि प्रदेश में हजारों की संख्या में पशु संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं मगर सरकार के पास स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध नहीं है।
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बात करते हुए हिमाचल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह तवर ने बताया कि हजारों की संख्या में पशु लंपी वायरस की चपेट में आ चुके है मगर पशुपालन विभाग के पास ना तो पर्याप्त मात्रा में स्टाफ है और ना ही दवाइयां ऐसे में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे हिमाचल प्रदेश में कब 26901 पशु संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं साथ ही 624 पशुओं की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है।
किसान सभा का यह भी कहना है कि इस संक्रमण से सबसे ज्यादा अच्छी नस्ल की गाय प्रभावित हो रही है जो पशु पालकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
प्रदेश के सीमावर्ती जिले सबसे ज्यादा संक्रमण की चपेट में है अकेले सीमावर्ती सिरमौर जिला में अभी तक इस संक्रमण से जहां 115 पशु की मौत हो चुकी है वहीं करीब दो हजार पशु अभी भी संक्रमण की चपेट में है