श्री रैणुका जी ( हिमाचलवार्ता न्यूज) उत्तर भारत का सबसे पुराना रेणुकाजी तीर्थ मे गायत्री मंदिर का 38 वाँ स्थापना दिवस वीरवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेष्ठ लोगों को समानित किया गया। ऋषि पंचमी के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले इस समारोह मे समाजसेवा,पत्रकारिता, देश सेवा व धर्म-संकृति आदि के क्षेत्र में अपनी बहुमुल्य सेवाएं देने वाले नौ श्रेष्ठ लोगों को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्वयं गायत्री मन्दिर के संचालक व महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने की।
समारोह के दौरान बेहतर प्रशासनिक सेवाओं के लिए उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम, एसपी ओमापति जम्वाल, जेल अधीक्षक नाहन सुशील ठाकुर, सहायक अभियंता लोनिवि बोगधार हरिचंद चौहान, समाज सेवा के क्षेत्र मे सिविल अस्पताल ददाहू की वार्ड नर्स प्रोमिला कश्यप को सम्मानित किया गया। जबकि पत्रकारिता के क्षेत्र मे सोलन की पत्रकार भावना ओबरॉय, हाटी समिति की केन्द्रीय इकाई के अध्यक्ष डा. अमीचंद कमल व करनाल हरियाणा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देवीचंद को भी गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। सम्मानित हुए श्रेष्ठ व्यक्तियों को एक शाल, माला, समृति सिंह व धार्मिक पुस्तकें भेंट की गई। उपायुक्त राम कुमार गौतम ने कहा कि धर्म – संस्कृति को बचाये रखने मे संत – महात्माओं का समाज मे बहुत बडा योगदान रहा है। हमे संत महापुरुषों से प्ररेणा लेकर अपने जीवन मे आगे बढना चाहिए।