चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज)मणिमहेश यात्रा पर गए दो यात्रियों की मौत और दो के घायल होने का समाचार है। यहां एक व्यक्ति की मौत पत्थरों की चपेट में आने से हुई है, जबकि इसी हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। इसके अलावा दूसरे व्यक्ति ने तबीयत बिगडऩे के बाद दम तोड़ दिया है। पहले मामले में मणिमहेश से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु दुनाली नामक स्थान के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गए। हादसे में संजीव कुमार निवासी गांव लकड़ा उपतहसील धरवाला की मौत हो गई, जबकि गज कुमार व तिलक दोनों निवासी मैहला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रेस्क्यू टीम ने तुरंत नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं शव को भरमौर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। दूसरे मामले में कठुआ के द्रम्मण गांव के बोधराज की मणिमहेश डल झील में अचानक तबीयत बिगड़ गई। इससे पहले उसे उचित उपचार मिल पाता, उसने दम तोड़ दिया। रेस्क्यू टीम ने शव को भरमौर अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। एसडीएम भरमौर असीम सूद ने बताया कि मणिमहेश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3