नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर के एचआरटीसी नाहन डिपो में बतौर चालक तैनात रणदेव सिंह पर हमला करने वाले दोनों युवकों को सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय विशाल निवासी नारायणगढ़ और 25 वर्षीय चंदन निवासी बिहार के रूप में हुई है। इतना ही नहीं पुलिस ने इन दोनों युवकों के कब्जे से नुकीली वस्तु भी बरामद की है, जिससे इन्होंने चालक पर वार किया था।
दरअसल, बीते कल शनिवार को 5:30 बजे एचआरटीसी बस एचपी- 18 बी -4426 कालाअंब से कौलावाला भूड़ की ओर जा रही थी। इस दौरान कालाअंब से थोड़ा आगे काली मंदिर के पास काफी जाम लगा हुआ था। एक ट्रक वहां फंसा हुआ था। ऐसे में चालक रणदेव सिंह निवासी कंडेईवाला ट्रक ड्राइवर की मदद के लिए बस से जैसे ही नीचे उतरा, उसी दौरान मोगिनंद जा रहे दो युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस दौरान जब चालक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने चाबी में रखी नुकीली वस्तु से उन पर हमला कर दिया। इस हमले से चालक लहूलुहान हो गया। चालक को लहूलुहान कर दोनों युवक मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गए। इस वारदात के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में लिया और युवकों की शिनाख्त की। वहीं आज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जब इस घटना की जानकारी उनके घर वालों को चली तो क्षेत्र में लोग हैरान रह गए। एचआरटीसी कर्मियों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी आरोपियों को लेकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि चालक रणदेव काफी मिलनसार, हंसमुख स्वभाव के हैं।
उधर, एडिशनल एसपी बबीता राणा ने बताया कि आज सुबह दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।