नाहन ( हिमाचलवार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष आकाश विश्नोई से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचा। इस दौरान कर्मचारी संघ ने उन्हें अपनी समस्याओं के प्रति अवगत करवाया। संघ ने कहा कि वह जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह व जिला महासचिव रामलाल के नेतृत्व में अपनी पदोन्नति व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में उपनिदेशक कार्यालय में करमचंद उपनिदेशक से आज मिलने पहुंचे थे
उन्होंने कहा कि यहाँ पर उपनिदेशक ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। जिसके बाद वह राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष जिला सिरमौर आकाश विश्नोई से मिलने उनके कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे तथा उपनिदेशक कार्यालय में कोई भी सुनवाई ना होने की बात कह कर वहीं उनके कार्यालय में धरने पर बैठ गए। वहीँ, आकाश विश्नोई ने तुरंत उनकी समस्याओं पर गौर करते हुए उपनिदेशक से बातचीत की।
यहाँ उन्हें अवगत करवाया कि हिमाचल में केवल जिला सिरमौर ही ऐसा जिला रह गया जहां पर इन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति या नियमितीकरण नहीं हो रहा है। जिला के प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापकों के द्वारा उनका विवरण भेजने में पिछले 6 माह से उदासीनता का रवैया अपनाया जा रहा है और उपनिदेशक कार्यालय द्वारा उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश में अभी कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लगते ही सभी पदोन्नतियां तथा नियमितीकरण की प्रक्रिया रुक जाएगी। इसके कारण कुछ कर्मचारी बिना ही पदोन्नति व नियमितीकरण के सेवानिवृत्त हो जाएंगे। आकाश विश्नोई के द्वारा उप निदेशक कार्यालय को 1 सप्ताह का समय इन पदोन्नती की सूची को जारी करने के लिए दिया गया है इसके उपरांत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग तथा गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश अपनी आगामी रणनीति तैयार कर इस पर कार्य करेगा और इसका सारा उत्तरदायित्व उपनिदेशक कार्यालय नाहन का होगा।